आईपीएल 2025 : पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस में आज होगी कड़ी भिड़ंत

आज IPL में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा . बता दें कि पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ तालिका में अभी दूसरे स्थान पर है, लेकिन मुंबई से हारने पर वह तीसरे या चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी। इससे टीम को 30 मई को एलिमिनेटर के लिए तैयार होना पड़ेगा। आईपीएल अब अपने अंतिम दौर में है जिसके बाद अब हर मुकाबला रोमांचक भरा होने वाला है .

पंजाब किंग्स को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद अब शीर्ष दो में आने के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने वाली टीमों में सबसे बेहतर है। टीम अगर पंजाब किंग्स को हराने में सफल रही, तो यह उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। सवाई मान सिंह स्टेडियम की छोटी बाउंड्री और बल्लेबाजी के लिए आसान परिस्थितियां इस मैच को बड़े स्कोर वाला मुकाबला बनाने का संकेत देते हैं। इसमें दोनों टीमों की गेंदबाजी योजनाओं की परीक्षा होगी।

error: Content is protected !!