अमेरिका में एक भारतीय मूल के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. बता दें कि मृतक व्यक्ति अमेरिका के डलास शहर में एक मोटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था. उसके कर्मचारी ने मामूली बात पर उसका सिर धारदार हथियार से काट डाला और फिर कटे हुए सिर पर लात मारी. जब इससे भी मन नहीं भरा, तो उसने सिर को उठाकर कूड़ेदान ने फेंक दिया.
कर्मचारी की पहचान योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मारे गए व्यक्ति की पहचान कर्नाटक निवासी चंद्र नागमल्लैया के रूप में हुई है. नागमल्लैया आरोपी का मैनेजर था. जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की है, जब मैनेजर चंद्र नागमल्लैया और कर्मचारी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज एक मोटल में थे. मैनेजर ने कर्मचारी योर्डानिस से टूटी हुई वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल न करने के लिए कहा. योर्डानिस इस बात से नाराज हो गए कि मैनेजर ने उन्हें ये बात सीधे कहने के बजाय किसी अन्य कर्मचारी से कहलवाई है.
इसके बाद आरोपी ने एक कुल्हाड़ी उठाई और अपने मैनेजर पर कई बार हमला किया. बताया जा रहा है कि नागमल्लैया ने पार्किंग से होते हुए ऑफिस की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा कर उसे मार दिया. अमेरिका में भारतीय दूतावास ने नागमल्लैया की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि नागमल्लैया की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गई है. दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हम पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता दे रहे हैं. आरोपी पुलिस की हिरासत में है. इसके आगे उन्होंने कहा कि हर मामले पर हम बारीकी से नजर रख रहे हैं.
