न्यूज़ फ्लिक्स भारत। सीरिया में तख्तापलट के बाद हालात बेहद खराब हैं. इसी बीच राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश छोड़ दिया है. इस संकट के बीच भारत ने अपनी नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी शुरू कर दी है, और 75 भारतीय नागरिकों को सीरिया से बाहर निकाला गया है. वहीं, विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने निकासी की समन्वित प्रक्रिया की. ‘‘भारत सरकार ने सीरिया में हाल में हुए घटनाक्रम के बाद आज 75 भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला. निकाले गए लोगों में जम्मू कश्मीर के 44 जायरीन शामिल हैं, जो सईदा जैनब में फंसे हुए थे. सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और वह उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लौटेंगे.’’
विदेश मंत्रालय ने सीरिया में रह रहे भारतीयों को सलाह दी है कि वे दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क में रहें. सीरिया में तख्तापलट के बाद विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया, और बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा. इजराइल ने सीरिया के दक्षिणी, अमेरिका ने मध्य और तुर्किये से जुड़े रिबेल फोर्स ने उत्तरी इलाके पर अटैक किया. सोमवार को इजराइली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने सीरिया में 100 से ज्यादा हवाई हमले किए.
