IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, बनाए कई रिकॉर्ड

भारत औऱ इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. ऋषभ पंत ने SENA देशों के खिलाफ उनकी जमीं पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. धोनी ने SENA  देशों के खिलाफ उनकी जमीं पर 1731 रन बनाए थे, जबकि पंत के नाम अब 1734 रन हो गए हैं.

यशस्वी जायसवाल हेडिंग्ले स्थित लीड्स में शतक लगाने वाले देश के पहले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं उन्होंने कुल 159 गेंदों का सामना करते हुए 63.52 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए. वहीं, कप्तान के तौर पर पहला मुकाबला खेलते हुए पहली ही पारी में शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल देश के चौथे कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि पूर्व क्रिकेटर विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली के नाम दर्ज थी. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने बीते पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की, जो लीड्स में भारत की तरफ से सलामी जोड़ी की अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी है.

error: Content is protected !!