मैं पाकिस्तानी सेना का एजेंट था, तहव्वुर राणा का मुंबई हमले पर कबूलनामा

26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टमाइंड तहव्वुर राणा ने बड़ा खुलासा किया है. राणा ने बताया कि वह पाकिस्तानी सेना का सबसे भरोसेमंद एजेंट था. उसने इस बात को भी कबूल किया वह मुंबई में हुए आतंकी हमले की साजिश में शामिल था. तहव्वुर अभी एनआईए की कस्टडी में है और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है.

राणा ने बताया कि मुंबई में अपने इमिग्रेशन फर्म का सेंटर खोलने का विचार उसका ही था, और उससे जुड़ी फाइनेंशियल डीलिंग को बिज़नेस खर्च बताया गया. हालांकि उसने यह भी स्वीकार किया कि 2008 में जब 26/11 हमला हुआ, तब वह मुंबई में मौजूद था और वह पूरी तरह से आतंकी साजिश का हिस्सा था. उसने कबूला कि उसने मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जैसे स्थानों की रेकी की थी. पूछताछ में राणा ने यह भी माना कि इस हमले को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था. अब मुंबई पुलिस राणा को गिरफ्तार करने और अपनी हिरासत में लेने की तैयारी में है, ताकि जांच को और आगे बढ़ाया जा सके.

error: Content is protected !!