मुख्यमंत्री ने हिमाचल के पहले ओटीटी प्लेटफार्म ‘एचवी सिनेमा’ का किया शुभारंभ

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज हिमाचल प्रदेश के पहले ओटीटी प्लेटफार्म ‘एचवी सिनेमा’ का शुभारंभ किया। यह प्लेटफार्म शिमला स्थित प्रोडक्शन हाउस हिमालयन वेलोसिटी द्वारा निर्मित है।

मुख्यमंत्री ने इस मंच के लांच पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कंपनी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से हिमाचली कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक नया अवसर मिलेगा, जिससे प्रदेश की कला और संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के प्रबंध निदेशक पुष्पराज ठाकुर और उनकी टीम को इस नई पहल के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य की परियोजनाओं के लिए समर्थन का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और कलाकार भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!