हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में वन भूमि पर कब्जा कर सेब के पेड़ों को काटने के फरमान जारी किए है और हजारों फलदार पेड़ काटे जा चुके है। इस मुहिम के तहत केवल पेड़ ही नहीं काटे गए हैं अपितु इस बरसात के मौसम में कई लोग बेघर भी हुए हैं। इस मामले पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है कि हाई कोर्ट से इस मामले में कोई राहत नही मिली है इसलिए इस मामले पर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी।
एक तरफ जहां सरकार ने इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में उठाने की बात कही है, वहीं दूरी ओर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता व ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर ने माना कि इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उठाने में देरी हुई है। इसके साथ ही ठियोग शहर को हिमाचल के स्वच्छ शहर का अवार्ड मिलने पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे ठियोग की गिनती अग्रणी शहरों में की जाएगी।
वहीं, उन्होंने कहा कि पिछले कल ठियोग को राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल के स्वच्छ शहर का अवार्ड दिया गया है, जिसके लिए ठियोग की जनता को बधाई देता हूँ। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा ठियोग को स्वच्छ शहर का अवार्ड दिया गया जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि मेरा यह संकल्प है आने वाले एक दो वर्षों में ठियोग की गिनती अग्रणी शहरों में की जाए।
