अरे ये क्या! CM नीतीश कुमार ने IAS अधिकारी के सिर पर रख दिया गमला

पटना में सोमवार को ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट में सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र बांटने पहुंचे थे. इस दौरान एक बार फिर अपने चौंकाने वाले व्यवहार को लेकर सीएम नीतीश सुर्खियों में हैं. बता दें कि एसीएस शिक्षा एस सिद्धार्थ ने उन्हें एक गमला भेंट किया,लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने गमला हाथ में लेने की बजाय अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के सिर पर ही रख दिया. जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

बता दें कि बिहार में स्वागत के लिए बुके की जगह गमला देने की परंपरा रही है. इसी परंपरा के तहत अपर मुख्य सचिव ने सोमवार को मुख्यमंत्री को गमला भेंट किया, लेकिन इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. CM नीतीश ने कार्यक्रम के दौरान 2.87 करोड़ रुपये लागत वाली एनेक्सी भवन, 4.90 करोड़ रुपये लागत वाले वार्डेन ब्लॉक और 5.33 करोड़ में बनने वाले स्टार्टअप ब्लॉक का शिलान्यास किया.

वहीं, आरजेडी ने इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. आरजेडी ने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति! सरकारी कार्यक्रम में एक IAS अधिकारी CM का स्वागत कर रहे है तो CM सभी प्रोटोकॉल और मान-मर्यादा को ताक पर रखकर अधिकारी के सिर पर ही गमला रख दे रहे है. प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह दयनीय स्थिति प्रदेश को रसातल में लेकर जा रही है.

error: Content is protected !!