केदारनाथ हेलीपैड में आज बड़ा हादसा होने से टल गया . बताया जा रहा है कि ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ आ रहा एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय अचानक अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया। ऋषिकेश से हेली एंबुलेंस के रूप में यह सेवा चलती है, जो केदारनाथ में मरीज को लेने आई थी।
जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश का था और इसमें चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम सवार थी, ये चिकित्सक केदारनाथ धाम में किसी मरीज को एम्स ऋषिकेश लेकर जा रहे थे. लेकिन, कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसकी वजह से हेली एंबुलेंस को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. घटना के बाद हेलीकॉप्टर का निरीक्षण किया गया, जिसमें इसका पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त पाया गया.
