लोकसभा में आज मंगलावर को पश्नकाल के दौरान जोरदार हंगामा देने को मिला. तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मनरेगा फंड को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि “आप केंद्रीय मंत्री हैं, लेकिन आपका व्यवहार इस पद के योग्य नहीं लगता… आखिर आपको मंत्री बनाया ही क्यों गया?” जिससे सत्ता पक्ष नाराज हो गया. मामले को बढ़ता देख लोकसभा अध्यक्ष को हस्तक्षेप कर माहौल शांत कराना पड़ा.
कल्याण बनर्जी ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि हम लगातार तीन साल से इस बात को लेकर सवाल पूछ रहे हैं कि मनरेगा का लाभ पश्चिम बंगाल तक नहीं पहुंच रहा है. मंत्री के पास इसका एक ही जवाब होता है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय लगातार 25 लाख फर्जी मामलों का दावा कर रहा है, लेकिन यदि ऐसा है तो ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? उन्होंने मांग की कि जिन लोगों पर गड़बड़ी के आरोप हैं, उनके खिलाफ जांच और कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन इस आधार पर पूरे राज्य के 10 करोड़ लोगों को योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता.
टीएमसी सांसद बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, “आप केंद्रीय मंत्री हैं, लेकिन आपका व्यवहार इस पद के योग्य नहीं लगता… आखिर आपको मंत्री बनाया ही क्यों गया?” इस टिप्पणी से सत्ता पक्ष के सदस्य भड़क गए और विरोध जताने लगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस बयान पर आपत्ति जताई और कहा कि संसदीय भाषा की मर्यादा का पालन किया जाना चाहिए.
