हमास ने तीन और बंधक किए रिहा, IDF ने दी जानकारी

हमास ने शनिवार को तीन और बंधक रिहा कर दिए हैं. इजराइली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि, अलेक्जेंड्रे, सागुई और आयर आखिरकार 498 दिनों के बाद घर आ गए. बता दें कि हमास और इजराइल के बीच गाजा पट्टी में युद्धविराम को लेकर समझौता हुआ है. जिसके तहत इजराइल अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जबकि हमास बंधक बनाए गए इजराइली नागरिकों को आईडीएफ को सौंपेगा.

बताया जा रहा है कि रेड क्रॉस के वाहन शनिवार सुबह ही उस स्थान पर पहुंचे जहां हमास बंधकों को रिहा करने वाला था. दर्जनों नकाबपोश, सशस्त्र हमास लड़ाके फिलिस्तीनी झंडों और उग्रवादी गुटों के बैनरों से सजे एक मंच के पास खड़े नजर आए, इस दौरान वहां लाउडस्पीकर से संगीत बज रहा था. बता दें कि 19 जनवरी को युद्धविराम के लागू होने के बाद से यह छठी अदला-बदली है. अब तक, युद्धविराम के पहले चरण के दौरान 21 बंधकों और 730 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त किया जा चुका है.

error: Content is protected !!