Delhi

दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों का घर का सपना होगा पूरा, DDA की कर्मयोगी आवास योजना में 25% छूट

दिल्ली में अपना घर खरीदना हर किसी का सपना होता है, खासकर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए। इस सपने को साकार करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ‘कर्मयोगी आवास योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत सरकारी कर्मियों और रिटायर्ड पेंशनर्स को रेडी-टू-मूव फ्लैट्स पर सीधे 25 प्रतिशत की भारी छूट दी जा रही है। यह योजना पूरी तरह ऑनलाइन होगी और फ्लैट्स का आवंटन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा।

इस स्कीम में कुल 1,168 फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनमें 320 वन BHK, 576 टू BHK और 272 थ्री BHK फ्लैट शामिल हैं। ये सभी फ्लैट नरेला के पॉकेट A1 से A4 (पॉकेट-9) में स्थित हैं और केवल केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों, PSU, बैंक, विश्वविद्यालयों और स्वायत्त संस्थानों से जुड़े कर्मियों व पेंशनर्स के लिए आरक्षित हैं। 25% छूट के बाद 1BHK की कीमत करीब 34 लाख रुपये, 2BHK लगभग 79.81 लाख और 3BHK करीब 1.14 करोड़ रुपये रह गई है। फ्लैट्स फ्रीहोल्ड हैं और इनके आसपास अर्बन फॉरेस्ट, खुली हवा और बेहतर पर्यावरण की सुविधा मिलेगी।

नरेला की कनेक्टिविटी इस योजना की बड़ी खासियत है। UER-II और GT करनाल रोड के पास स्थित होने से एयरपोर्ट करीब 40 मिनट में पहुंचा जा सकता है। भविष्य में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन से प्रॉपर्टी वैल्यू बढ़ने की भी उम्मीद है। आवेदन 19 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे और योजना 31 मार्च 2026 तक वैध रहेगी।

error: Content is protected !!