देश के वायदा बाजार MCX में सोने और चांदी—दोनों ने इतिहास रच दिया है। जहां सोना नई ऊँचाइयों पर पहुंच गया, वहीं चांदी पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार निकल गई। मौजूदा हफ्ते में चांदी में लगभग 17 हजार रुपये की जोरदार बढ़त देखी गई है। हालांकि शुक्रवार सुबह चांदी में 2,000 रुपये से अधिक की गिरावट के साथ मुनाफावसूली दिखी, लेकिन दोपहर बाद फिर तेज खरीदारी लौटी और कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। जानकारों का कहना है कि फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती, वैश्विक सप्लाई में कमी, अमेरिका द्वारा मैक्सिको पर 50% टैरिफ और बढ़ती मांग—ये सभी कारण कीमतों में उछाल की बड़ी वजह हैं। विश्लेषकों के अनुसार 2026 की पहली छमाही तक चांदी 2.5 लाख रुपये तक जा सकती है।
MCX पर चांदी 1,420 रुपये की तेजी के साथ 2,00,362 रुपये तक चली गई, जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है। हालांकि बाद में यह 1,98,896 रुपये पर कारोबार करती दिखी। दिसंबर की शुरुआत से अब तक चांदी लगभग 25,000 रुपये उछल चुकी है। सोना भी पीछे नहीं रहा—MCX पर यह 1,642 रुपये की छलांग के साथ 1,34,111 रुपये के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। दिसंबर में सोने में कुल 3,649 रुपये की बढ़त देखने को मिली है।


