जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठबेड़ की खबर सामने आ रही है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बता दें कि किश्तवाड़ के दुल इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने सूचना है. सेना को आतंकियों के छिपे होने की खूफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान तेज कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच संपर्क हो गया.
सेना की व्हाइट नाइट कोर के रविवार को इस बारे में जानकारी दी. व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि गोलीबारी हुई और ऑपरेशन जारी है. व्हाइट नाइट कोर ने इसको लेकर सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. सेना ने पोस्ट में बताया, “आतंकवादियों से संपर्क, सतर्क भारतीय सेना के जवानों ने एक खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान 10 अगस्त 2025 की सुबह किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया. गोलीबारी हुई. अभियान जारी है”.
