चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की 4 और पंजाब की 1 राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन सीटों के लिए 24 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना भी होगी.
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार:
6 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी.
13 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे.
14 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी.
16 अक्टूबर नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है.
24 अक्टूबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी.
इस प्रक्रिया के बाद जल्द ही इन सीटों के नए राज्यसभा सांसद तय हो जाएंगे.
