भारत-पाक सीमा पर ड्रग तस्करी की कोशिश नाकाम, दो पाकिस्तानी ड्रोन और हेरोइन जब्त की

सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रग तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल करते हुए दो पाकिस्तानी ड्रोन और हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है। यह कार्रवाई BSF द्वारा सीमा पार से हो रही नार्को-ड्रोन गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सतर्क और सघन अभियान का हिस्सा है।

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के अमृतसर सेक्टर में तैनात BSF के तकनीकी उपकरणों ने बुधवार रात दो संदिग्ध ड्रोनों की गतिविधि को ट्रैक किया। अलर्ट जवानों ने तत्काल धनोई कलां गांव के पास सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान दो हाई-टेक ड्रोन DJI Mavic 3 Classic और DJI Air 3 बरामद किए गए। इसके साथ ही 560 ग्राम वजनी हेरोइन का एक पैकेट भी जब्त किया गया।

BSF अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी पाकिस्तान से संचालित ड्रग तस्करी नेटवर्क की एक और कोशिश को नाकाम करने में बड़ी सफलता है। जवानों की सतर्कता और तकनीकी कौशल से सीमा पार के नशीले पदार्थों की आपूर्ति चैनल को एक बार फिर करारा झटका लगा है।

error: Content is protected !!