बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई गोलीबारी की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बरेली पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी शूटर रामनिवास उर्फ दीपू को गिरफ्तार कर लिया. 19 वर्षीय रामनिवास राजस्थान के ब्यावर जिले के जैतारण थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मुठभेड़ के दौरान उसे गोली लगने से चोट आई है.
घटना शाही थाना क्षेत्र के बिहारीपुर नदी पुल के पास हुई, जहां से पुलिस ने रामनिवास के पास से .32 बोर की पिस्टल, 4 जिंदा और 4 खोखा कारतूस बरामद किए. वहीं, एक और आरोपी अनिल को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से .315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुए. दोनों के पास से बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस बाइक भी जब्त की गई.
इससे पहले गोल्डी बरार-रोहित गोदारा गैंग से जुड़े दो बदमाशों को पुलिस ने गाजियाबाद में मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. मामला 12 सितंबर का है, जब तड़के दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग हुई थी. सौभाग्यवश, घटना में कोई घायल नहीं हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और गैंग के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में कार्रवाई तेज़ कर दी गई है.
