Business World

Apple में CEO बदलने की चर्चाएँ तेज, टिम कुक अगले साल दे सकते हैं इस्तीफा

Apple के CEO टिम कुक के पद छोड़ने की खबरें चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2026 में 65 साल के होने वाले कुक अपने 14 साल के शानदार कार्यकाल के बाद कंपनी का नेतृत्व छोड़ सकते हैं। उन्होंने 2011 में स्टीव जॉब्स के बाद से Apple की कमान संभाली और कंपनी को 350 अरब डॉलर से बढ़ाकर 4 ट्रिलियन डॉलर के बाजार मूल्य तक पहुँचाया।

सूत्रों का कहना है कि कंपनी नए CEO की तलाश में है। हालांकि यह बदलाव कंपनी के प्रदर्शन से जुड़ा नहीं है, बल्कि लंबे समय से इसकी तैयारी की जा रही है। टिम कुक खुद चाहते हैं कि उनकी जगह कोई बाहरी व्यक्ति न आए, बल्कि किसी भरोसेमंद और अनुभवी आंतरिक नेता को चुना जाए। इस चर्चा में जॉन टर्नस का नाम सबसे ऊपर है। वह वर्तमान में Apple में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं और माना जा रहा है कि कुक भी उन्हें पसंद करते हैं।

आशंका है कि Apple जनवरी की अर्निंग्स रिपोर्ट से पहले कोई बड़ा ऐलान नहीं करेगा। नया CEO जून में होने वाली वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) से पहले जिम्मेदारी संभाल सकता है। टिम कुक का कार्यकाल Apple के लिए ‘गोल्डन एज’ साबित हुआ है और उनके नेतृत्व में कंपनी अभी भी तकनीक और बाजार में शीर्ष पर बनी हुई है।

error: Content is protected !!