बिहार चुनाव के दौरान लखीसराय में गरमागरमी बढ़ गई है. आरजेडी समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. गुस्साई भीड़ ने गाड़ी पर पत्थर और गोबर फेंका, जबकि विजय सिन्हा गाड़ी के बाहर लोगों से मिलने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षा बलों ने तुरंत उन्हें गाड़ी के अंदर बैठाया और काफिले को आगे बढ़ाया. प्रदर्शनकारी “मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए काफिले को रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पीछे धकेलकर रास्ता साफ किया.
घटना के बाद विजय सिन्हा ने कहा कि यह कार्यकर्ता राजद के हैं और एनडीए सत्ता में आए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद के लोग प्रत्याशियों को गांवों में घूमने से रोकते हैं और यहां तक कि अच्छे यादव मतदाताओं को भी वोट देने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया, “राजद के गुंडों पर बुल्डोजर चलेगा.”
इससे पहले विजय सिन्हा ने आरोप लगाया था कि पहले चरण के मतदान के दौरान हलसी प्रखंड के कुछ बूथों पर राजद कार्यकर्ताओं ने मतदान एजेंट को धमकाया. उन्होंने कहा कि मतदान अधिकांशत: शांतिपूर्ण था, लेकिन राजद के कुछ सदस्यों में अब भी “बूथ कैप्चरिंग” की मानसिकता है. उन्होंने जनता और चुनाव आयोग को भरोसा दिलाया कि असली वोट डाले जाएंगे और लोकतंत्र की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी. इस बीच चुनावी माहौल में तनाव बढ़ता जा रहा है, और सुरक्षा बलों को उम्मीदवारों और मतदाताओं की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना पड़ रहा है.


