Bihar

बिहार सरकार में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, सम्राट चौधरी के हाथ गृह मंत्रालय

बिहार में नई सरकार का गठन होते ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथी डिप्टी सीएम सम्रात चौधरी की लगभग 30 मिनट की बैठक के बाद यह विभागीय सूची राज्यपाल को सौंपी गई। इस बार की कैबिनेट में खास बदलाव देखे गए हैं- गृह मंत्रालय अब नीतीश कुमार के बजाय सम्रात चौधरी को सौंपा गया है, जो एक बड़ी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

वित्त विभाग की जिम्मेदारी विजेंद्र यादव को दी गई है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन और अन्य महत्वपूर्ण विभाग रहेंगे। मंत्रिमंडल की बैठक जल्द ही बुलाने की तैयारी की जा रही है। विभागों के बंटवारे में वरिष्ठता, क्षेत्रीय यथासंतुलन और जातीय संतुलन को ध्यान में रखा गया है।

मुख्य विभागों का विभाजन निम्न प्रकार है:

सम्राट चौधरी- गृह मंत्रालय

विजय कुमार सिन्हा- भूमि, राजस्व एवं खान

विजय कुमार चौधरी- जल संसाधन व भवन

दिलीप जायसवाल- उद्योग

श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास व परिवहन

अशोक चौधरी- ग्रामीण कार्य

मंगल पांडेय- स्वास्थ्य व विधि

लेशी सिंह- खाद्य उपभोक्ता

नितिन नवीन- पथ निर्माण और आवास वगैरा बाकी मंत्रियों को भी विविध एवं संवेदनशील विभागों में जिम्मेदारियाँ दी गई हैं, जिससे नई सरकार की टीम विविध और संतुलित दिखती है।

error: Content is protected !!