आम आदमी पार्टी ने सोमवार को मेनिफेस्टो जारी किया. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए 15 गारंटी की घोषणा की है. इस दौरान मंच पर CM आतिशी के साथ सांसद संजय सिंह और दिल्ली कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय भी मौजूद थे. अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का मैनिफेस्ट जारी करते हुए बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने बीजेपी को याद दिलाया कि 15 लाख के वादे का क्या हुआ? बीजेपी वालों ने गारंटी शब्द को बर्बाद कर दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का मैनिफेस्टो जारी किया. उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे. AAP की ओर से यह मैनिफेस्टो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा 25 जनवरी को अपना मैनिफेस्टो जारी करने के बाद उठाया गया है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘संकल्प पत्र भाग-3’ पेश किया था.
केजरीवाल ने कहा, “केजरीवाल की गारंटी का मतलब है पक्की बात. उसमें कच्ची बात कुछ भी नहीं होती है, जैसे ये लोग कभी कहते हैं संकल्प पत्र. कभी कुछ कभी कुछ. सबको पता है कि वे फर्जी होते हैं. जब पहले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं 15-15 लाख रुपये दूंगा उसके एक डेढ़ साल बाद एक इंटरव्यू में अमित शाह से पूछा गया कि वह पीएम मोदी ने 15-15 लाख देने का वादा किया था तो उन्होंने कहा था कि वो तो चुनावी जुमला था. बीजेपी और कांग्रेस की तरह पार्टी अन्य दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं वो चुनावी जुमले होते हैं.”
AAP के चुनावी वादे–
रोजगार की गारंटी
महिला सम्मान योजना
संजीवनी योजना
पानी के गलत बिल जो आए हैं, वो माफ किए जाएंगे
डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
छात्रों के लिए फ्री बस सेवा, दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी छूट
पुजारी समृद्धि योजना (हर पुजारी को और हर ग्रंथि को 18000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे.
किराएदारों को भी फ्री बिजली और फ्री पानी का बेनिफिट मिलेगा.