कांग्रेस ईवीएम के कारण नहीं, अपने कर्मों से हारी: मंत्री कृष्ण बेदी 

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हरियाणा के पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की हार का कारण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) नहीं, बल्कि उसके खुद के कर्म और कार्यशैली हैं. बेदी ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है और इसका सीधा असर चुनाव परिणामों पर पड़ा है.

बेदी ने कहा, “हरियाणा की जनता समझदार है और उसने कांग्रेस के झूठे वादों और भ्रष्टाचार को नकार दिया है. कांग्रेस को अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए और अपने कार्यों का विश्लेषण करना चाहिए.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता के हितों की अनदेखी करती रही है, जिससे उसकी साख कमजोर हुई है. 

कृष्ण बेदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा ने विकास के नए आयाम हासिल किए हैं. उन्होंने राज्य में पारदर्शिता और सुशासन को भाजपा की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि यह जनता के भरोसे का कारण है. 

कांग्रेस के नेताओं द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने को खारिज करते हुए बेदी ने कहा, “जब कांग्रेस जीतती है तो ईवीएम सही होती है, लेकिन हारने पर उन्हें ईवीएम में गड़बड़ी दिखती है. यह दोहरा रवैया अब जनता समझ चुकी है.” गौरतलब है कि हरियाणा में हाल के चुनावों में भाजपा ने मजबूत प्रदर्शन किया है, जबकि कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली. बेदी के इस बयान को राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस पर तीखा हमला माना जा रहा है.