सरकारी सेवक आचरण नियमावली के उल्लंघन के मामले में संभल के सीओ अनुज चौधरी को क्लीन चिट मिल गई है. बता दें कि एसपी लॉ एंड आर्डर मनोज कुमार अवस्थी ने सीओ अनुज चौधरी को क्लीन चिट दी है. जांच में मनोज अवस्थी ने कहा सीओ ने होली और ईद पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बयान दिया था. इसका कोई और मतलब नहीं था. बता दें कि अनुज चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
बता दें कि संभल के सीओ अनुज चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर लगातार सरकारी सेवक आचरण नियमावली का उल्लंघन किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने होली त्योहार को लेकर कहा था कि, जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है. होली साल में एक बार होती है. आरोप है कि संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि ईद की सेवाइयां खिलानी है तो गुजिया भी खानी होगी. ये शिकायत लखनऊ के गोमती नगर निवासी अमिताभ ठाकुर की ओर से की गई थी.
