Himachal Shimla

सीएम सुक्खू ने AIMSS चमियाना में आंतरिक रोग विभाग का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने अटल सुपर स्पेशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान, चमियाणा में आतंरिक रोगी विभाग का शुभारंभ किया। उन्होंने संस्थान का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी उपस्थित रहे। बता दें कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना में 337 बेड है और अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी संस्थान चमियाना में काफी समय से बन रहा था और इस सरकार में पूरा हुआ है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केवल एक बार पैसा देती है और अब अपने ही संसाधनों से इसे चलाना पड़ रहा है। यहां पर कंस्ट्रक्शन के लिए 23 करोड़ स्वीकृत किए हैं इस अस्पताल में लेटेस्ट अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा और जल्दी इस अस्पताल में और टांडा मेडिकल कॉलेज में और रोबोटिक सर्जरी भी शुरू करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ईएमसी अस्पताल में 19 साल पुरानी एमआरआई मशीन है उसे भी बदला जा रहा है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र पर विशेष ध्यान रहिए और इस बार 200 करोड रुपए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए खर्च किए जा रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी पलटवार किया उन्होंने कहा कि देशभक्ति की बात कर रहे हैं जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तो नेता प्रतिपक्ष नाच गाने में मस्त है जबकि ऐसे समय में सभी कार्यक्रम रद्द होने चाहिए थे। जबकि सरकार की तरफ से अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए गए थे उन्होंने कहा कि आतंकवाद के साथ लड़ाई में विपक्ष केंद्र सरकार के साथ खड़ा है।

error: Content is protected !!