Bihar Bihar Elections 2025

महुआ में कांटे की टक्कर, तेज प्रताप पीछे- एनडीए को बढ़त के संकेत

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू होते ही महुआ सीट सुर्खियों में आ गई है। इस सीट से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर मैदान में हैं। पारिवारिक मतभेदों और राजद से निष्कासन के बाद यह चुनाव तेज प्रताप के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई माना जा रहा है।

चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, तेज प्रताप अभी तक मुकाबले में पीछे चल रहे हैं। लोजपा (रालोद) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह लगभग 4,103 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि राजद के मुकेश कुमार रौशन दूसरे स्थान पर हैं। 26 राउंड की गिनती में से सिर्फ 4 राउंड पूरे हुए हैं, इसलिए स्थिति आगे बदल भी सकती है। यादव बहुल महुआ क्षेत्र ने पिछले दो दशकों में ज्यादातर राजद को समर्थन दिया है। तेज प्रताप भी 2015 में यहां से विधायक रह चुके हैं, जबकि 2020 में यह सीट मुकेश रौशन के खाते में गई थी।

इसी बीच, भाजपा उम्मीदवार और लोक गायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट से बढ़त बनाए हुए हैं। यह उनका पहला चुनाव है और वह मतदान से ठीक एक माह पहले भाजपा में शामिल हुई थीं। साथ ही, राजद उम्मीदवार और अभिनेता-गायक खेसारी लाल यादव शुरुआती रुझानों में भाजपा की छोटी कुमारी से पीछे दिखाई दे रहे हैं।

उधर, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि चुनाव में जनता एनडीए के पक्ष में फैसला दे रही है। उनके मुताबिक, नीतीश कुमार के नेतृत्व और एनडीए नेताओं की संयुक्त मेहनत ने गठबंधन को बढ़त दिलाई है, और “2025, फिर से नीतीश” का नारा असर दिखा रहा है।

error: Content is protected !!