इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम, अब बंधक होंगे रिहा

इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम को लेकर सहमति बन गई है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इसकी घोषणा की है. बता दें कि दोनों देश 15 महीनों से चल रहे युद्ध पर विराम लगाने के लिए राजी हो गए हैं. सीजफायर के दौरान हमास  गाजा में बंधक बनाकर रखे गए इजराइली नागरिकों को रिहा करेगा. बदले में इजराइल भी हमास के लोगों को छोड़ेगा.

सीजफायर डील के पहले फेज में हमास 33 बंधकों को रिहा कर सकता है, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं. जबकि इजराइल इसकी एवज में 250 फिलिस्तीन कैदियों को छोड़ेगा. इसके 15 दिन बाद हमास बाकी बंधकों को रिहा करेगा.

बता दें कि 2023 में हमास के आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधक बना लिए गए. इसके बाद इजराइल ने गाजा में हमास के खिलाफ जंग छेड़ दी. इजरायली सेना द्वारा किए गए हमलों में अब तक 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

error: Content is protected !!