14 दिसंबर को हो सकता है महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कैबिनेट का विस्तार 14 दिसंबर को हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, 40 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार दिल्ली दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला दिल्ली दौरा है,जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे.

वहीं, सुत्रों के अनुसार, शिवसेना को गृह विभाग नहीं मिलेगा और राजस्व विभाग आवंटित होने की भी संभावना नहीं है. हालांकि 14 दिसंबर तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. शिवसेना को शहरी विकास मिल सकता है, लेकिन राजस्व मिलने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कोटे से 21 से 22 मंत्री बन सकते हैं. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं.