Maharashtra

मुंबई के इस कॉलेज में बुर्का-नकाब बैन, ड्रेस कोड पर राजनीतिक विवाद तेज

मुंबई के विवेक विद्यालय जूनियर कॉलेज में बुर्का और नकाब सहित धार्मिक चिह्न वाले पहनावे पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। कॉलेज प्रशासन ने एक नया ड्रेस कोड जारी किया है, जिसमें छात्रों को शालीन, गैर-धर्म आधारित कपड़े पहनने की अनिवार्यता बताई गई है। फैसले के विरोध में AIMIM ने कड़ा रुख अपनाते हुए कॉलेज को आदेश वापस लेने का अल्टीमेटम दिया। पार्टी का कहना है कि लड़कियों को बुर्का हटाने के लिए मजबूर करना धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है। दूसरी ओर शिवसेना ने कॉलेज के ड्रेस कोड का समर्थन किया है।

जारी सर्कुलर के अनुसार, लड़कों को फॉर्मल शर्ट-पैंट या टी-शर्ट-जींस पहनने की अनुमति है, जबकि लड़कियों के लिए उपयुक्त भारतीय या पश्चिमी पोशाक स्वीकार्य है। बिना आस्तीन वाले कपड़े, शॉर्ट्स, रिप्ड जींस और बॉडी-फिटिंग पोशाकों पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही धार्मिक प्रतीक, बुर्का-नकाब, हिजाब और लड़कों की टोपी या धार्मिक निशान वाले कपड़े पहनने पर भी प्रतिबंध लागू किया गया है। कॉलेज का कहना है कि ड्रेस कोड संस्था की अनुशासन नीति का हिस्सा है, जबकि AIMIM इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर हमला बता रही है। विवाद के बढ़ने के साथ मामला राजनीतिक रूप से भी गर्मा गया है।

error: Content is protected !!