भाजपा ने केजरीवाल पर वीवीआईपी कल्चर अपनाने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

नई दिल्ली, 8 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। पार्टी ने कहा कि केजरीवाल ने आम आदमी होने का दावा करते हुए असल में वीवीआईपी कल्चर अपनाया है और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। भाजपा ने केजरीवाल के आलीशान जीवनशैली और उनके सरकारी आवास पर साज-सज्जा को लेकर सवाल उठाए।

भा.ज.पा. के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि केजरीवाल वीवीआईपी कल्चर के सबसे बड़े प्रतीक हैं। उन्होंने हाल ही में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई इन्वेंटरी का हवाला देते हुए दावा किया कि केजरीवाल के दिल्ली स्थित आवास में 250 टन के एयर कंडीशनर (एसी) लगे हैं और उनके पास 88 इंच का टीवी भी है। भाटिया ने कहा, “केजरीवाल एक समय शीला दीक्षित के आवास में 10 एसी होने का मुद्दा उठाते थे, लेकिन अब उनके खुद के आवास में 250 टन के एसी लगे हैं। वे 1 करोड़ रुपये के समोसे खा जाते हैं।”

भाटिया ने आरोप लगाया कि केजरीवाल और उनकी पार्टी आम आदमी होने का ढोंग कर रहे हैं, जबकि उनकी जीवनशैली और खर्च पूरी तरह से वीवीआईपी कल्चर के अनुरूप है।

राहुल गांधी पर भी तंज

भाटिया ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि संविधान की बात करने वाले लोग इसके मूल सिद्धांतों से पूरी तरह भटक चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने हाल ही में अपनी एक सभा में संविधान की एक प्रति वितरित की थी, जिसमें कथित तौर पर रिक्त पेज थे। भाटिया ने कहा, “संविधान की बात करने वाले विपक्ष के नेता राहुल गांधी ‘भारत का संविधान’ लिखते हैं और जब इस पुस्तक को खोला जाता है तो यह सिर्फ कोरा कागज होता है।”

भाटिया ने सवाल किया, “क्या डॉ. बीआर अम्बेडकर ने भारत को सिर्फ संविधान का आवरण दिया था? क्या विपक्ष के नेता को संविधान नहीं पढ़ना चाहिए?”