बिहार चुनाव के नतीजे आने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। चुनाव आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 14 नवंबर की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। पहला रुझान लगभग 9 बजे से आने लगेगा और दोपहर 12 से 2 बजे तक स्थिति स्पष्ट होने लगेगी कि बिहार की सत्ता किसके हाथ में जाएगी।
राज्य के 38 जिलों में 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं और 243 सीटों के लिए मतगणना प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। हर मतगणना हॉल में 14+1 टेबल की व्यवस्था की गई है। 14 टेबल पर ईवीएम की गिनती होगी, जबकि एक टेबल सहायक निर्वाचि अधिकारी द्वारा संचालित होगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक सहायक और एक माइक्रो प्रेक्षक तैनात रहेंगे। मतगणना का पहला चरण सर्विस वोटों यानी पोस्टल बैलेट से शुरू होगा। इसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती होगी। गिनती शुरू होते ही लगभग दो घंटे के भीतर शुरुआती रुझान आने लगेंगे, लेकिन अंतिम तस्वीर धीरे-धीरे साफ होगी।
सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह कड़ी की गई है। स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन सख्ती से करने को कहा गया है।बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को 122 सीटों के लिए हुआ था, जबकि पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग हुई थी। अब मतगणना के साथ राज्य में सत्ता का फैसला तय होगा, जिसे चुनाव आयोग की वेबसाइट और बिहार निर्वाचन आयोग की साइट पर देखा जा सकेगा।


