Bihar Bihar Elections 2025

बिहार चुनाव: दोपहर 3 बजे तक 60.40% मतदान, 20 जिलों की 122 सीटों पर उत्साह

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में एक दर्जन से अधिक मौजूदा मंत्रियों सहित कुल 1,302 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। राज्य भर में लगभग 3.7 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक 60.40% मतदान दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक वोटिंग किशनगंज में 66.10% रही। मतदान के लिए कुल 45,399 केंद्र बनाए गए हैं। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं—पहला चरण 6 नवंबर को हुआ था, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

error: Content is protected !!