Bihar National Politics

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है, जिसमें चुनाव की तारीखों का औपचारिक ऐलान किया जाएगा. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं और मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने हाल ही में बिहार का दौरा कर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से मुलाकात की. तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

चुनाव आयोग ने इस बार वोटर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई अहम बदलाव किए हैं. एक बूथ पर अधिकतम मतदाता संख्या घटाकर 1200 कर दी गई है. ईवीएम पर मतदाताओं के नाम बड़े अक्षरों में और रंगीन फोटो के साथ होंगे. सभी मतदान केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी और एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए मतदाता और उम्मीदवारों को चुनाव से जुड़ी सभी जानकारियां मिलेंगी.

राजनीतिक स्तर पर एनडीए और महागठबंधन दोनों ही सीटों के बंटवारे में जुटे हैं. बीजेपी-जेडीयू के बीच 203 सीटों का बंटवारा तय माना जा रहा है, जबकि बाकी 40 सीटें छोटे दलों को मिलेंगी. वहीं आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में कांग्रेस, वाम दलों और अन्य सहयोगियों के बीच बातचीत जारी है. सीटों को लेकर खींचतान बनी हुई है, लेकिन जल्द ही गठबंधन का फॉर्मूला सामने आने की उम्मीद है.

error: Content is protected !!