बिहार में अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन यहां की सियालत तेज हो गई है. एक ओर सीएम नीतीश कुमार अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने में लगे हैं,तो वहीं, विपक्ष उन पर लगतार हमलावर है. सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी साल में कई ऐलान किए हैं. सूत्रों के अनुसार बिहार में नवंबर में चुनाव हो सकता है. ऐसे में राज्य सरकार हर दिन नए ऐलान कर रही है. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में युवा आयोग के गठन को मंजूरी दे दी. इसी के साथ सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का भी ऐलान किया और सरकारी पदों पर सीधी नियुक्ति की बात कही है.
निर्णय के अनुसार, बिहार की मूल निवासी सभी महिला उम्मीदवारों को सरकारी सेवाओं और नौकरियों के लिए सभी सीधी भर्ती में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. इससे जहां एक ओर राज्य की महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर बिहार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में भी सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है. सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि इस नियम के तहत लाभ केवल उन्हीं महिला अभ्यर्थियों को मिलेगा, जो प्रमाणित रूप से बिहार की मूल निवासी होंगी.
