बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद: सिद्धू मूसेवाला के पिता को कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए मिली मोहलत

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘द किलिंग कॉल’ को लेकर चल रहे कानूनी विवाद में मानसा की अदालत ने सोमवार को अहम निर्देश जारी किए हैं। गायक के पिता बलकौर सिंह द्वारा दायर सिविल रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें बीबीसी द्वारा उठाई गई आपत्तियों का जवाब दाखिल करने के लिए 1 जुलाई 2025 तक की मोहलत दी है।

बलकौर सिंह की ओर से पेश अधिवक्ता सतिंदर पाल सिंह ने बताया कि सोमवार को अदालत में किसी प्रकार की बहस नहीं हुई। उन्होंने कोर्ट को आश्वासन दिया कि अगली सुनवाई से पहले उनका पक्ष लिखित रूप में प्रस्तुत कर दिया जाएगा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।

बलकौर सिंह ने यह याचिका 10 जून को बीबीसी, पत्रकार इशलीन कौर और कार्यक्रम निर्माता अंकुर जैन के खिलाफ दाखिल की थी। याचिका में दावा किया गया है कि डॉक्यूमेंट्री में सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संवेदनशील तथ्यों को उनकी अनुमति के बिना सार्वजनिक किया गया है। इसके साथ ही परिवार की निजी जानकारी के इस्तेमाल पर भी आपत्ति जताई गई है।

बलकौर सिंह का कहना है कि डॉक्यूमेंट्री न केवल परिवार की भावनाओं को आहत करती है, बल्कि ongoing जांच को भी प्रभावित कर सकती है। उन्होंने डॉक्यूमेंट्री की रिलीज और स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की है।

error: Content is protected !!