बांग्लादेश की मशहूर अभिनेत्री मेहर अफरोज गिरफ्तार, लगा देशद्रोह का आरोप

बांग्लादेश में पुलिस ने प्रसिद्ध अभिनेत्री मेहर अफरोज शॉन को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाया गया है। ढाका की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, और बाद में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मेहर अफरोज शॉन देशद्रोह की साजिश में शामिल थीं।

मेहर अफरोज के पिता मोहम्मद अली, जो अवामी लीग से जुड़े हुए थे, जमालपुर जिले की एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य थे। वह 1996 में रिजर्व सीट से संसद के लिए चुने गए थे। वह पिछले संसद चुनाव में जमालपुर-5 सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।

‘ढाका ट्रिब्यून’ के अनुसार, गुरुवार शाम साढ़े छह बजे कुछ स्थानीय लोगों और छात्रों की एक उग्र भीड़ ने जमालपुर के नारुंदी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित मोहम्मद अली के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। घर में तोड़फोड़ और आग लगाने से पहले, उग्र भीड़ ने शहर के विभिन्न हिस्सों से जुलूस निकाला और फिर पत्थरबाजी की।

error: Content is protected !!