हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित 21वें हिमाचल उत्सव की अंतिम संध्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया. औद्योगिक प्रगति और प्रशासनिक दक्षता के लिए उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा को हिमाचल गौरव अवॉर्ड से नवाजा गया. यह सम्मान जिला उद्योग प्रबंधक ने स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल से ग्रहण किया.
तिलक शर्मा को बीबीएन इंडस्ट्रियल एरिया को नई पहचान देने और ऊना के बल्क ड्रग पार्क जैसी मेगा परियोजनाओं में अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. उद्योग जगत में उन्हें ‘बद्दी मैन’ के नाम से भी पहचाना जाता है. इसके अलावा, एलक्युरा हेल्थकेयर हॉस्पिटल को हेल्थकेयर इनोवेशन एंड सर्विस एक्सीलेंस अवॉर्ड और डॉ. साहिल शर्मा को एडवांस सर्जरी और हेल्थ लीडरशिप में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. हिमाचल गौरव पुरस्कार राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित सम्मान है, जो समाज, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, कला और विज्ञान सहित कई क्षेत्रों में बेहतरीन योगदान देने वालों को प्रदान किया जाता है.
