अमेरिकी कंपनी बोइंग ने भारत में की कर्मचारियों की छटनी, पढ़िए

एयरक्राफ्ट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग ने भारत में कर्मचारियों की छटनी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरू में अपने इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी सेंटर से 180 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी दुनिया भर के अपने ऑफिसेज में कर्मचारियों की संख्या कम कर रही है. भारत में बोइंग के लगभग 7,000 कर्मचारी हैं.

बताया जा रहा है कि वर्तमान समय में बोइंग वैश्विक स्तर पर कई चुनौतियों का सामना कर रही है. कंपनी ने पिछले साल अपने वर्कफोर्स में 10 परसेंट कटौती की बात की थी. हालांकि, हाल ही में हुई छंटनी को लेकर कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि कंपनी के स्ट्रैटेजिक एडजस्टमेंट के तहत कुछ पद प्रभावित जरूर हुए हैं, लेकिन यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इसका ग्राहकों या सरकारी परिचालन में कोई असर न पड़े. कंपनी ने कहा कि कुछ पुराने रोल खत्म किए जाने के साथ कुछ नए रोल भी क्रिएट किए गए हैं. भारत में ग्राहक सेवा, सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने पर फोकस रखते हुए कंपनी ने छंटनी अधिक संतुलित तरीके से की है .

error: Content is protected !!