इटावा में कथावाचक से बदसलूकी पर भड़के अखिलेश, सरकार पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के इटावा में यादव जाति के कथावाचक के साथ बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहयोगी संत सिंह यादव के साथ अमानवीय व्यवहार पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी की सरकार अन्याय में हो रहा है. PDA के लोगों को डराया धमकाया जा रहा है. अगर सच्चे कृष्ण भक्तों को ही कथा करने से रोका जाएगा तो कोई क्यों अपमान सहे.

अखिलेश यादव ने कहा कि जब कथा सुन सकते हैं तो सब बोल क्यों नहीं सकते. भगवत कथा भगवान कृष्ण से जुड़ी है. अगर सच्चे कृष्ण भक्तों को ही कथा करने से रोका जाएगा तो कोई क्यों अपमान सहे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कथा वाचन में एकाधिकार बनाए रखना चाहते हैं. वर्चस्वादी लोग ऐसा चाहते हैं.

मामला इटावा के बकेवर इलाके के दान्दरपुर गांव का था. यहां भागवत कथा के दौरान कथावाचक और उनके सहायकों की जाति पूछने के बाद बदसलूकी की गई. इस मामले पर अखिलेश यादव ने कहा था कि, ‘पीडीए की एक जाति बताने पर, कुछ वर्चस्ववादी और प्रभुत्ववादी लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके बाल कटवाए, नाक रगड़वाई और इलाके की शुद्धि कराई.’

error: Content is protected !!