आगरा में 9 साल की बच्ची ने कथित तौर पर गोद लेने वाली अपनी मां पर जबरन देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है. मासूम बच्ची ने बताया कि उसकी मां के साथ दो और शख्स उसे ऐसा करने पर मजबूर करते थे. जब वह विरोध करती तो उसके साथ मारपीट करते थे.
पुलिस ने बताया कि मासूम बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. बच्ची ने किसी तरह अपनी गोद ली हुई मां को कमरे में बंद कर दिया और वहां से भाग निकली. उसके बाद राहगीरों को अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद राहगीरों ने बच्ची का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि न्यूज़फ्लिक्स भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में बच्ची ने सभी आरोपियों के नाम स्पष्ट रूप से बताए हैं.
बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अनुसार, महिला ने दो साल पहले बच्ची को गोद लिया था और तभी से उससे देह व्यापार करवा रही थी. यह घटना थाना सदर क्षेत्र की है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
