भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से हार गई। टीम पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज का दूसरा मैच दो जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 350 रन बनाने थे, जिसे टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेन डकेट ने 149 और जैक क्रॉली ने 65 रन की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए।
भारत से शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट मिले। लीड्स टेस्ट हारने के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कहा कि सिर्फ शतक नहीं, जीत मायने रखती है। उन्होंने यह बात पंत के शतकों के सवाल पर कही। ऋषभ पंत के दो शतकों पर जब सवाल पूछा गया, तब गंभीर ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में तीन और शतक भी लगे हैं। वह भी बड़े पॉजिटिव हैं, लेकिन सिर्फ शतक नहीं, जीत ज्यादा मायने रखती है। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल , केएल राहुल और पंत इन पांच बल्लेबाजों के शतक पॉजिटिव बात है।
