जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन, आतंकियों के घर किए गए ध्वस्त

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. आतंकियों की कायराना हरकत से देशभर में आक्रोश की लहर है. जगह-जगह आतंकियों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है और 17 लोग घायल हैं. वहीं, आतंकी हमले के दो दिन बाद सुरक्षाबलों ने कड़ा एक्शन लेते हुए आतंकी आसिफ शेख और आदिल हुसैन के घरों को तबाह कर दिया है. बता दें कि आसिफ के घर के बम से उड़ाया गया और आदिल के घर पर बुलडोजर चलाया गया है.

बता दें कि आतंकी आदिल हुसैन को वांटेड घोषित किया गया है साथ ही आदिल की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है. जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकी आसिफ के घर पुलिस पहुंची तो वहां उसके घर पर विस्फोटकों का जखीरा रखा हुआ था जिसमें धमाका हुआ है. वहीं, पहलगाम हमले में शामिल आदिल हुसैन के घर को बुलडोजर से ढहाया गया है.

error: Content is protected !!