दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की बड़ी जीत, अध्यक्ष सहित तीन पदों पर कब्जा

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए चार में से तीन प्रमुख पदों पर जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान ने 28,841 वोटों के साथ जीत दर्ज की. वहीं, गोविंद तंवर को उपाध्यक्ष और कुणाल चौधरी को सचिव पद पर चुना गया, जिन्हें क्रमशः 20,547 और 23,779 वोट मिले.

संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा ने 21,825 मतों के साथ बाज़ी मारी. हालांकि, कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने उपाध्यक्ष पद पर अपनी पकड़ बनाए रखी. NSUI के राहुल झांसला को 29,339 वोट मिले, जिससे वे इस पद पर विजयी हुए. इस बार DUSU चुनाव में कुल 9 उम्मीदवार अध्यक्ष पद की दौड़ में थे. प्रमुख मुकाबला ABVP के आर्यन मान, NSUI की जोसलीन नंदिता चौधरी और SFI-आइसा गठबंधन की अंजलि के बीच था. चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय में उत्साह का माहौल रहा. गुरुवार को 52 कॉलेजों और विभागों में छात्रों ने मतदान किया.

पिछले साल NSUI ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर जीत के साथ वापसी की थी, जबकि ABVP ने उपाध्यक्ष और सचिव पद जीते थे. इस बार ABVP की जीत ने एक बार फिर छात्र राजनीति में उसकी पकड़ मजबूत कर दी है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और सोशल मीडिया पर भी चुनाव चर्चा का विषय बना रहा.

error: Content is protected !!