चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज कांटे की टक्कर

आईपीएल 2025 में अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए आज चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस के सामने रविवार को मैदान पर उतरेंगे। रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में यह दोनों टीमें आपस में भिड़ती दिखाई देंगी। एक तरफ जहां चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, तो दूसरी तरफ गुजरात ने टॉप चार में अपनी जगह बना ली है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 67वां मुकाबला गुजरात टाइटंस के गढ़ अहमदाबाद में खेला जाएगा, जहां पर गिल एंड कंपनी को हराना चेन्नई के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। वहीं, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यह बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है।

error: Content is protected !!