स्पीड पोस्ट में बड़ा बदलाव, OTP डिलीवरी, रीयल-टाइम ट्रैकिंग और छात्रों को छूट

भारत सरकार ने इंडिया पोस्ट की स्पीड पोस्ट सेवा को और अधिक तेज, सुरक्षित और स्मार्ट बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स ने स्पीड पोस्ट (डॉक्यूमेंट/पार्सल) की दरों में संशोधन के साथ-साथ नई हाई-टेक सुविधाओं की घोषणा की है, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगी.

अब स्पीड पोस्ट पर OTP वेरीफिकेशन के जरिए ही डिलीवरी होगी, जिससे सुरक्षा का स्तर बढ़ेगा. इसके अलावा, रजिस्टर्ड डिलीवरी सर्विस के जरिए पार्सल सिर्फ वास्तविक प्राप्तकर्ता या अधिकृत व्यक्ति को ही मिलेगा. दोनों सुविधाओं के लिए ₹5 + GST प्रति आइटम शुल्क तय किया गया है.

छात्रों को 10% और नए बल्क ग्राहकों को 5% की छूट मिलेगी। वहीं, अब SMS के जरिए डिलीवरी अलर्ट, ऑनलाइन बुकिंग, और रीयल-टाइम ट्रैकिंग की सुविधाएं भी ग्राहकों को मिलेंगी. स्पीड पोस्ट की शुरुआत 1986 में हुई थी और यह अब तक की सबसे भरोसेमंद डाक सेवा रही है. यह बदलाव भारत सरकार के डिजिटल और आधुनिक इंडिया पोस्ट की दिशा में एक और ठोस कदम है, जिससे प्राइवेट कूरियर कंपनियों को कड़ी टक्कर दी जा सकेगी.

error: Content is protected !!