सितंबर के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ बढ़त देखने को मिली. सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे तक सोना 1030 रुपये और चांदी 2340 रुपये महंगी हो गई. इस तेजी के बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 96,369 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड 105,130 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, चांदी का भाव उछलकर 123,800 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया.
MCX पर कीमतें:
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया. यहां सोना करीब 976 रुपये चढ़कर 104,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, जबकि चांदी 2169 रुपये उछलकर 124,042 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिति:
अमेरिकी बाजार (COMEX) में भी तेजी का रुख रहा. सोने की कीमत 28.80 डॉलर बढ़कर 3544.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 0.74 डॉलर चढ़कर 40.94 डॉलर प्रति औंस हो गई.
देश के बड़े शहरों में सोने-चांदी के रेट:
दिल्ली: 22 कैरेट सोना – ₹96,149 | 24 कैरेट – ₹104,890 | चांदी – ₹123,510/किग्रा
मुंबई: 22 कैरेट – ₹96,259 | 24 कैरेट – ₹105,010 | चांदी – ₹123,720/किग्रा
कोलकाता: 22 कैरेट – ₹96,131 | 24 कैरेट – ₹104,870 | चांदी – ₹123,560/किग्रा
चेन्नई: 22 कैरेट – ₹96,534 | 24 कैरेट – ₹105,310 | चांदी – ₹124,080/किग्रा
इस बढ़ोतरी की वजह वैश्विक बाजारों में तेजी और निवेशकों की मांग मानी जा रही है.
