संसद के मानसून सत्र का आज 12वां दिन है. आज मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई. इसमें ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘हर हर महादेव’ के नारों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया. विपक्ष बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर अड़ा है. सदन के बाहर और भीतर विरोध करना जारी रखे हुए है. लोकसभा में सोमवार को भी विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया जिससे पूरे दिन सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी. वहीं आज मंगलवार को भी विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
