मंत्री जगत सिंह नेगी से हुए दुर्व्यवहार पर भड़के CM सुक्खू, BJP पर साधा निशाना

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज में बीते कल मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर मुख्यमंत्री सुखवविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर निशाना साधा है. इसको लेकर सीएम सुक्खू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. सीएम सुक्खू ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो व्यवहार किया है,वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण औऱ निंदनीय है.

सीएम सुक्खू ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र मंडी का दौरा करने पहुंचे राजस्व एवं बाग़वानी मंत्री जगत सिंह नेगी जी के साथ भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जो व्यवहार किया है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने साज़िशन विरोध कर न केवल लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया, बल्कि आपदा प्रभावित लोगों के घर बसाने के कार्य में भी रोड़ा अटकाने की कोशिश की.

भाजपा नहीं चाहती कि आपदा-प्रभावित परिवारों को राहत और सहायता मिले. जिन परिवारों ने अपना सब कुछ खो दिया है, यदि उनकी मदद नहीं कर सकते, तो कम से कम उनके पुनर्वास के कार्यों में बाधा न बनें. भाजपा का यह आचरण मानवीय संवेदनाओं के विरुद्ध है.

राहत एवं पुनर्वास कार्यों में बाधा डालने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार हर प्रभावित व्यक्ति तक मदद पहुँचाने के लिए काम कर रही है, इसमें राजनीतिक रोटियां सेंकना एवं हिंसक प्रदर्शन करके बाधा डालना पूरी तरीके से संवेदनहीनता है.

error: Content is protected !!