बांग्लादेश से आज यानी सोमवार को बड़े विमान हादसे की खबर सामने आई है. यहां ढाका के उत्तरा क्षेत्र में दोपहर 1.30 बजे वायुसेना का ट्रेनी एयरक्राफ्ट F7 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान एक कॉलेज कैंपस में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे में 16 बच्चे समेत 19 लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हैं.
विमान दोपहर में ढाका के उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जहां बच्चे मौजूद थे. बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय (पब्लिक रिलेशंस ऑफिस) ने एक संक्षिप्त बयान में पुष्टि की कि क्रैश हुआ F7 BGI विमान बांग्लादेश वायु सेना का था. बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा, “एक F-7 BGI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ने आज दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी और इसके तुरंत बाद कॉलेज कैंपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
