शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व अकाली सरकार में मंत्री रहे बिक्रम सिंह मजीठिया के विजिलेंस ने बुधवार को छामापारी की है। मजीठिया के खिलाफ पंजाब सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है . बताया जा रहा है पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को अमृतसर में स्थित उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया है।
इस मामले को लेकर बिक्रम मजीठिया ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने बहुत पहले ही बता दिया था कि जब भगवंत मान सरकार को मेरे खिलाफ झूठे ड्रग केस में कुछ नहीं मिला तो अब वो मेरे खिलाफ नया झूठा केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। मजीठिया ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से नशे के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिक्रम मजीठिया के घर पर यह विजिलेंस रेड की गई है। फिलहाल इस मामले को लेकर और अधिक जानकारी का इंतजार है।
