ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक, पंत का सेलिब्रेशन हुआ वायरल

भारत औऱ इंग्लैंड के बीच हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक लगा दिया है. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज शतक जड़ चुके हैं. बता दें कि ऋषभ पंत ने शोएब बशीर की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. इसके बाद पंत ने जिस अंदाज़ में जश्न मनाया, उसने मैदान पर मौजूद दर्शकों और इंग्लिश टीम को चौंका दिया. उन्होंने हेलमेट और ग्लव्स उतारकर एक किनारे रखे और मैदान पर शानदार ‘बैकफ्लिप’ किया. ऋषभ पंत का सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ऋषभ पंत ने 146 गेंदों का सामना कर अपना शतक पूरा किया. इंग्लैंड की धरती पर उनका ये तीसरा और कुल चौथा शतक है. ऋषभ पंत 178 गेंदों में 134 रन बनाकर आउट हो गए. फिलहाल बारिश के चलते हेडिंग्ले में मुकाबला रोक दिया गया है. टेस्ट के दूसरे दिन भारत की टीम पहली पारी में 471 पर ऑल-आउट हुई.

error: Content is protected !!